Watch: सोने से बना डेढ़ इंच का चंद्रयान, सामने आया वीडियो - One and a half inch Chandrayaan made of gold

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 22, 2023, 11:55 AM IST

Gold model of Chandrayaan:तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित एक कलाकार ने 4 ग्राम सोने का उपयोग करके चंद्रयान-3 का मॉडल डिजाइन किया है. ये 1.5 इंच लंबा मॉडल है. चंद्रयान-3 का लूनर लैंडर विक्रम कल यानी 23 अगस्त को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. कलाकार मारियाप्पन कहना है कि जब भी कोई महत्वपूर्ण घटना होती है तो मैं सोने का उपयोग करके लघु मॉडल बनाता हूं. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. चंद्रयान परियोजना में शामिल सभी वैज्ञानिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए मैंने 4 ग्राम सोने का उपयोग करके इस मॉडल को डिजाइन किया है. इसे डिजाइन करने में मुझे 48 घंटे लगे. सोने से तैयार यह छोटा सा चंद्रयान-3 मॉडल बेहद आकर्षक दिखता है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.