उत्तरकाशी मे उफान पर जालंधरी नदी, हर्षिल-क्यारकुटी ट्रैक को जोड़ने वाला पुल बहा - जालंधरी नदी उफान पर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण हर्षिल और बगोरी गांव के बीच में बहने वाली जालंधरी नदी उफान पर है.जालंधरी नदी के उफान पर होने के कारण हर्षिल-क्यारकुटी ट्रैक को जोड़ने वाला पुल बह गया है. यह ट्रैक के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण. यहां से हिमाचल प्रदेश का ट्रक को भी जाते हैं.हर्षिल के स्थानीय निवासी माधवेंद्र रावत ने बताया जालंधरी गाड़ पर बनी पुलिया रविवार रात भारी बारिश के कारण उफान में बह गई. जिसके कारण ट्रैक रूट का रास्ता भी ठप पड़ गया है. क्षेत्र में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. देर शाम बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट में भूस्खलन होने से सड़क पर बोल्डर आ गए. जिसके चलते रास्ता बंद हो गया है. ग्रामीणों का कहना अगर ऐसी जालंधरी नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो सेब के बागीचों के साथ ही पर्यटन विभाग के हट्स को भी बड़ा नुकसान हो सकता है. नदी के बहाव में बहा पुल क्यारकुटी ट्रैक के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण. यहां से हिमाचल प्रदेश का ट्रक को भी जाते हैं