Bangalore Swimmers : चीन में टैलेंट दिखाएंगे भारतीय तैराक, जाने किस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा - भारतीय तैराकी दल
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरू : बेंगलुरू के बसवानागुड़ी एक्वेटिक सेंटर में उत्साह बढ़ रहा है. यहां प्रतिभाशाली तैराकों का एक समूह चीन के चेंगदू में आगामी विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाला है. जो तैराकों और उनके संबंधित विश्वविद्यालयों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. तैराकों के दल में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के दो होनहार प्रतिभाओं में से कल्प एस बोहरा और अनीश एस गौड़ा ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. 12 दिवसीय कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. ये विश्व विश्वविद्यालय खेल खास है. क्योंकि ये चार सालों में इस आयोजन का पहला संस्करण है. भारतीय तैराकी दल में 12 प्रतिभाशाली लड़कियां और 13 लड़के शामिल हैं. यह सभी तैराक चीन में होने वाले इन खेलों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए उत्सुक हैं. इन खेलों के लिए चयन प्रक्रिया मुश्किल होने के बावजूद इन युवा एथलीटों ने खेल के प्रति अपने अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. बेंगलुरू के रहने वाले कल्प एस बोहरा भारतीय तैराकी में बाकी तैराकों से बेहतरीन हैं. एक दशक से ज्यादा के तैराकी अनुभव के साथ बोहरा अपनी श्रेणी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तैराकों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. तैराक कल्प एस बोहरा ने कहा कि तैयारी बहुत अच्छी रही है. हमने इस हफ्ते कड़ी मेहनत की है और ये सालों से चल रहा है. उन्हें उम्मीद है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपने देश का सम्मना बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि वह दस सालों से तैराकी कर रहे हैं. जब वह 5 पांच साल के थे तब से ही उन्होंने शुरू किया था. दूसरे तैराक अनीश एस गौड़ा ने भी बोहरा की तरह ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही. उनहोंने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)