अमेरिका के कई इलाकों में बवंडर से भयानक तबाही, 12 लोग हुए घायल - अमेरीका
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिका के कंसास में मंगलवार को आए बवंडर ने लगभग 12 लोगों को घायल कर दीया है. इस दौरान कंसास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बवंडर ने सड़क किनारे पेड़ों और बिजली के खंबों को उखाड़ फेंका है. इसमें कई मकान भी चपेट में आए हैं. कंसास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को लगभग सात बजे तूफान आने के बाद पार्किंग गैराज में ले जाया गया. इसके साथ ही कंसास में लिनवुड, बोनर स्प्रिंग्स और सुखद ग्रोव के शहरों में भी काफि नुकसान की सूचना मिली है
Last Updated : Jun 17, 2019, 6:37 PM IST