ईरान के यात्री विमान के करीब आया अमेरिकी लड़ाकू विमान, टला हादसा - iran plane
🎬 Watch Now: Feature Video
ईरान का एक यात्री विमान तेहरान से बेरूत जा रहा था, तभी विमान के करीब अचानक अमेरिकी लड़ाकू विमान आ गया. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, एक लड़ाकू विमान ईरानी विमान के करीब से गुजरा. वहीं ईरान का कहना है कि जो कुछ भी हुआ है उसके लिए इजराइल दोषी है. जैसे ही लड़ाकू विमान करीब आया तो यात्री विमान के पायलट ने अचानक ऊंचाई कम की और उड़ान जारी रखी. इसके चलते कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं. हालांकि, विमान लेबनान की राजधानी में सुरक्षित रूप से उतरने में कामयाब रहा.