देखें कैसे खुद की ब्रेन सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही सात साल की यह बच्ची - liza scott selling lemonade
🎬 Watch Now: Feature Video
इंग्लैंड के बर्मिंघम में सात साल की लिजा स्कॉट नींबू पानी बेचकर अपनी खुद की ब्रेन सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही है. लिजा को जब अपनी मस्तिष्क की विकृतियों का पता तो उसने सोचा की वह इलाज के लिए खुद से पैसे जमा करेगी. उसकी मां एलिजाबेथ ने बताया कि इससे वह खुद को व्यस्त रखती है और उसे इलाज के लिए खर्च होने वाले पैसे को जमा करने का वक्त मिल जाता है.