अमेजन के जंगलों में भीषण आग, चिंता में डूबी दुनिया - Amazon rain forest Fire
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाले अमेजन के जंगल कई दिनों से भयानक आग की चपेट में हैं. इस आग ने पूरी दुनिया के माथे पर शिकन ला दी है क्योंकि पूरी दुनिया को 20 फीसदी ऑक्सीजन इन्हीं जंगलों से मिलता है. यही वजह है कि अमेजन की आग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से पूरी दुनिया परेशान है. ब्राजील ने अमेजन रेन फॉरेस्ट में लगी भयावह आग को बुझाने के लिए जी -7 देशों की ओर से की गई मदद की पेशकश को भी ठुकरा दिया है. इस आग को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है. साथ ही ब्राजील की सेना को आग बुझाने का जिम्मा सौंपा गया है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:25 AM IST