जानें कहां, बांके बिहारी को चढ़े फूलों से बन रहा हर्बल रंग और गुलाल - होली के लिए हर्बल रंगों का इस्तेमाल
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश स्थित कान्हा की नगरी मथुरा की होली विश्व प्रसिद्ध है. होली के रंग में रंगने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु मथुरा पहुंचते हैं. आज तक भक्तों को होली खेलने के लिए केमिकल युक्त रंगों और गुलाल का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब श्रद्धालु हर्बल गुलाल और रंग से होली खेल (herbal color and gulal made in mathura) सकेंगे. इस बार वृंदावन में हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है और इसे महिला आश्रय सदन में रहने वाली महिलाएं तैयार कर रही हैं. इस हर्बल गुलाल की खासियत यह है कि इसका रंग श्री बांके बिहारी महाराज के शृंगार में चढ़े फूलों से (herbal color and gulal made from flowers) आएगा. जी हां, बांके बिहारी महाराज को चढ़ाए गए फूलों से ये हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST