मध्य प्रदेश के पन्ना में मिला बेशकीमती हीरा, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
बेशकीमती हीरा उगलने के नाम से विश्वविख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है. पन्ना नगर किशोरगंज मोहल्ला निवासी और मध्यमवर्गीय कारोबारी सुशील शुक्ला को 26.11 कैरेट का बेशकीमती जैम क्वालिटी का हीरा मिला है. जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. बता दें कि सुशील शुक्ला करीब 20 वर्षों से हीरे की तलाश में थे. उन्होंने 27 जनवरी को फिर से हीरा कार्यालय से कृष्णकल्याणपुर की उथली हीरा खदान का पट्टा जारी करवाया और पांच साथियों के साथ मिलकर खदान में काम शुरू किया. सोमवार को उनकी किस्मत ने साथ दिया और 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST