मायावती पर सीएम योगी की टिप्पणी, 'हाथी के पेट' से तुलना - सपा के दौर में राशन गुंडे खा जाते थे
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायावती पर टिप्पणी की है. उन्होंने सरकारी राशन घोटाला के बारे में कहा कि सपा के दौर में राशन गुंडे खा जाते थे, जबकि बहनजी के हाथी का पेट तो इतना बड़ा (behenji ka hathi ka pet bada hai) है कि उसके लिए तो सबकुछ कम पड़ जाता है. योगी ने कहा कि बहनजी तो मेरे मठ पर उंगली उठा चुकी हैं. बता दें कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख हैं और पार्टी का चुनावी निशान-हाथी है. गौरतलब है कि गोरखपुर की गोरक्ष पीठ को लेकर मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जमीन घोटाले के आरोप लगाए हैं. सीएम योगी गोरखनाथ पीठ (गोरक्ष पीठ) के महंत भी हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST