मैंने एक रास्ता पकड़ा है, मैं चलता रहूंगा, लोग क्या सोचते हैं फर्क नहीं पड़ता: सोनू सूद - क्या बोले सोनू सूद
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत के पार्टी विशेष की मदद के लिए काम करने की बयानबाजियों के सवाल पर सोनू सूद ने कहा, कोरोना की जब पहली वेव आई थी तो इस तरह की बयानबाजियां हुई थीं. लोगों को लगा कि महीने भर की बात है, लेकिन अब 15 महीने हो गए और लोगों की मदद का ये काम आगे भी चलता रहेगा. मैंने एक लक्ष्य पकड़ा है. एक रास्ता पकड़ा है. मैं तो उस पर चलता ही रहूंगा, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं, बोलते हैं. मैं जिस रास्ते पर चल रहा हूं उस पर चलता रहूंगा.