ETV Bharat / bharat

दिल्ली में चुनाव से पहले 24 घंटे पानी देने का सरकार को क्यों करना पड़ा वादा, जानिए - KEJRIWAL DELHI WATER SUPPLY

-दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी देने का किया वादा

केजरीवाल को पूरी दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी देने का वादा
केजरीवाल को पूरी दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी देने का वादा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी हो या गर्मी जनता पानी के लिए हमेशा त्राहि-त्राहि करती है. राजधानी की अधिकृत कॉलोनी में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कुछ घंटे के लिए पानी की आपूर्ति तो होती है. मगर, अनधिकृत कॉलोनी जिसकी तादाद हजारों में है, वहां पानी के लिए दिन-रात सड़क पर लोग घंटों इंतजार करते हैं. तब जाकर टैंकर से उन्हें पानी मिल पाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा में एक क्षेत्र में 24 घंटे पानी देने की शुरुआत की. उन्होंने जनता से वादा किया कि अब उनकी सरकार तीसरी बार बनेगी तो पूरी दिल्ली की जनता को वह 24 घंटे जल बोर्ड का पानी उपलब्ध कराएंगे और इसके लिए उन्होंने पूरा प्लान भी बताया.

दिल्ली जल बोर्ड के क्वालिटी चेक डायरेक्ट आशुतोष कौशिक के अनुसार, साफ पीने योग्य पानी 24 घंटे देने के लिए 1250 एमजीडी पानी चाहिए. सरकार इस लक्ष्य को हासिल कर ले तो यह संभव है. आज पांडव नगर डीडीए फ्लैट में रहने वालों को 24 घंटे पानी आपूर्ति की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा हम सब लोगों का सपना था कि दिल्ली में नल से 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए. चाहे तीसरी मंजिल हो या चौथी मंजिल, बिना पंप के पानी पहुंचे. 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, उस वक्त लगभग 50 से 60 प्रतिशत दिल्ली में टैंकरों से पानी जाया करता था. आज 97 फीसद से ज्यादा दिल्ली में पाइप लाइन से पानी जाता है.

''दिल्ली में जलक्रांति की शुरुआत हो गई है. 24x7 बिजली के बाद अब 24x7 पानी का वादा भी पूरा हो रहा है. आज केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में DDA फ्लैट्स, पांडव नगर में 24 घंटे साफ़ पानी योजना का शुभारंभ हुआ. इसके तहत अब यहाँ के घरों में 24x7 साफ़ और मीठे पानी की सप्लाई होगी. यहाँ केजरीवाल जी ने खुद घरों में जाकर नल से पानी पिया, और साबित किया कि वो जो वादा करते है, उसे पूरा भी करते है. उनके पास इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू करने का ब्लू-प्रिंट है. वो दिन दूर नहीं जब हर दिल्लीवाले को 24x7 साफ़ पानी मिलेगा''- आतिशी, मुख्यमंत्री दिल्ली

दिल्ली में अभी 900 एमजीडी पानी की होती है आपूर्ति: दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी देने की घोषणा के बाद बड़ा सवाल है पानी आएगा कहाँ से? दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा बताते हैं; ''2015 में दिल्ली में हर दिन 900 एमजीडी पानी बनता था. यमुना के तट पर बोरवेल खोदकर 100 एमजीडी ग्राउंड वाटर और निकाला, अब प्लान बनाया है कि दिल्ली को 24 घंटे पानी देने के लिए लगभग 1250 एमजीडी पानी चाहिए. हमें कोई यूपी, उत्तराखंड, पंजाब या हरियाणा वाले तो दे नहीं रहे पानी, उनसे भी लेने की कोशिश करेंगे. हमने प्लान बनाया है कि हम अगले कुछ सालों में 1400 एमजीडी पानी बनाएंगे.''

पीने का साफ़ पानी कैसे मिलेगा, जानिए केजरीवाल का पूरा प्लान:

अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, यमुना पार का जो पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली का इलाका है, वहां जैसे ही गड्ढा खोदा जाता है, वहां पानी निकल आता है. 4-5 फुट पर पानी निकलता है. यह पूरी ट्रांस यमुना पानी पर बैठी है. लेकिन दिक्कत यह है कि वह पानी गंदा है. उसमें अमोनिया है, वह खारा पानी है, उसमें नमक बहुत ज्यादा है. तो इस पर प्रयोग कर पानी से अमोनिया खत्म करने के लिए बाहर से डी-अमोनाइजेशन प्लांट लेकर आए हैं और पानी की हार्डनेस खत्म करने के लिए आरओ प्लांट लेकर आए हैं. यह दो प्लांट्स लगाने के बाद पानी बिल्कुल साफ और पीने लायक हो गया.

केजरीवाल ने कहा कि अब 2500 ट्यूबवेल बनाने का प्लान बनाया है. यह ट्यूबवेल कहां-कहां लगाए जाएंगे उसकी भी लोकेशन ढूंढ ली है. हम ढाई हजार ट्यूबवेल बनाकर यमुना पार से 200 एमजीडी पानी अधिक लेकर आएंगे. वहां ट्यूबवेल लगाएंगे, उससे पानी निकालेंगे, उस पानी का डी-अमोनाइजेशन करेंगे, फिर आरओ से उसकी हार्डनेस साफ करेंगे और उस पानी को आपके यूजीआर (अंडरग्राउंड रिजर्व) में ले जाकर आपके घर तक पहुंचाएंगे.

''मुझे याद है कि 2015 में जब हम लोग वोट मांगने जाते थे, तो पानी की बहुत बड़ी समस्या थी. गंदे पानी की दिक्कत थी. एक बहुत बड़े इलाके को टैंकर से पानी मिलता था. दिल्ली के अंदर 24 घंटे और साफ पानी आए, आप किसी भी समय अपने घर की टोटी खोलो तो आपको पानी मिले यह अरविंद केजरीवाल का सपना था और आज यह सपना पूरा हुआ है. मैं बहुत खुश नसीब हूं कि मेरी विधानसभा के अंदर इस पूरे प्रोजेक्ट को शुरू किया गया, जो कि बाकी विधानसभा में भी चल रहा है.''-AAP विधायक, दुर्गेश पाठक

बता दें कि दिल्ली सरकार ने पांडव नगर में डीडीए-फ्लैट्स के लिए जल आपूर्ति का बुनियादी ढांचा स्थापित किया है. यह पानी दिल्ली जल बोर्ड के चंद्रावल डब्ल्यूटीपी-2 जल उपचार संयंत्र से आता है, जो पटेल नगर ऑनलाइन बीपीएस से होकर पांडव नगर तक पहुंचता है. इस सुविधा में 2,25,000 लीटर की क्षमता वाला एक अंडरग्राउंड रिजर्वायर है और इसमें 18 केडब्ल्यू मोटर से चलने वाला एक मजबूत बूस्टर पंप सिस्टम है, जो 15 मीटर की ऊंचाई तक 125 घन मीटर पानी प्रति घंटे पंप कर सकता है. यह व्यवस्था 400 एफएचएससी यूनिट्स को पानी आपूर्ति करती है, जिससे क्षेत्र में लगातार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होती है. इससे लगभग 2,000 लोग लाभांवित होंगे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी हो या गर्मी जनता पानी के लिए हमेशा त्राहि-त्राहि करती है. राजधानी की अधिकृत कॉलोनी में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कुछ घंटे के लिए पानी की आपूर्ति तो होती है. मगर, अनधिकृत कॉलोनी जिसकी तादाद हजारों में है, वहां पानी के लिए दिन-रात सड़क पर लोग घंटों इंतजार करते हैं. तब जाकर टैंकर से उन्हें पानी मिल पाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा में एक क्षेत्र में 24 घंटे पानी देने की शुरुआत की. उन्होंने जनता से वादा किया कि अब उनकी सरकार तीसरी बार बनेगी तो पूरी दिल्ली की जनता को वह 24 घंटे जल बोर्ड का पानी उपलब्ध कराएंगे और इसके लिए उन्होंने पूरा प्लान भी बताया.

दिल्ली जल बोर्ड के क्वालिटी चेक डायरेक्ट आशुतोष कौशिक के अनुसार, साफ पीने योग्य पानी 24 घंटे देने के लिए 1250 एमजीडी पानी चाहिए. सरकार इस लक्ष्य को हासिल कर ले तो यह संभव है. आज पांडव नगर डीडीए फ्लैट में रहने वालों को 24 घंटे पानी आपूर्ति की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा हम सब लोगों का सपना था कि दिल्ली में नल से 24 घंटे साफ पानी आना चाहिए. चाहे तीसरी मंजिल हो या चौथी मंजिल, बिना पंप के पानी पहुंचे. 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, उस वक्त लगभग 50 से 60 प्रतिशत दिल्ली में टैंकरों से पानी जाया करता था. आज 97 फीसद से ज्यादा दिल्ली में पाइप लाइन से पानी जाता है.

''दिल्ली में जलक्रांति की शुरुआत हो गई है. 24x7 बिजली के बाद अब 24x7 पानी का वादा भी पूरा हो रहा है. आज केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में DDA फ्लैट्स, पांडव नगर में 24 घंटे साफ़ पानी योजना का शुभारंभ हुआ. इसके तहत अब यहाँ के घरों में 24x7 साफ़ और मीठे पानी की सप्लाई होगी. यहाँ केजरीवाल जी ने खुद घरों में जाकर नल से पानी पिया, और साबित किया कि वो जो वादा करते है, उसे पूरा भी करते है. उनके पास इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू करने का ब्लू-प्रिंट है. वो दिन दूर नहीं जब हर दिल्लीवाले को 24x7 साफ़ पानी मिलेगा''- आतिशी, मुख्यमंत्री दिल्ली

दिल्ली में अभी 900 एमजीडी पानी की होती है आपूर्ति: दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी देने की घोषणा के बाद बड़ा सवाल है पानी आएगा कहाँ से? दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा बताते हैं; ''2015 में दिल्ली में हर दिन 900 एमजीडी पानी बनता था. यमुना के तट पर बोरवेल खोदकर 100 एमजीडी ग्राउंड वाटर और निकाला, अब प्लान बनाया है कि दिल्ली को 24 घंटे पानी देने के लिए लगभग 1250 एमजीडी पानी चाहिए. हमें कोई यूपी, उत्तराखंड, पंजाब या हरियाणा वाले तो दे नहीं रहे पानी, उनसे भी लेने की कोशिश करेंगे. हमने प्लान बनाया है कि हम अगले कुछ सालों में 1400 एमजीडी पानी बनाएंगे.''

पीने का साफ़ पानी कैसे मिलेगा, जानिए केजरीवाल का पूरा प्लान:

अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, यमुना पार का जो पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली का इलाका है, वहां जैसे ही गड्ढा खोदा जाता है, वहां पानी निकल आता है. 4-5 फुट पर पानी निकलता है. यह पूरी ट्रांस यमुना पानी पर बैठी है. लेकिन दिक्कत यह है कि वह पानी गंदा है. उसमें अमोनिया है, वह खारा पानी है, उसमें नमक बहुत ज्यादा है. तो इस पर प्रयोग कर पानी से अमोनिया खत्म करने के लिए बाहर से डी-अमोनाइजेशन प्लांट लेकर आए हैं और पानी की हार्डनेस खत्म करने के लिए आरओ प्लांट लेकर आए हैं. यह दो प्लांट्स लगाने के बाद पानी बिल्कुल साफ और पीने लायक हो गया.

केजरीवाल ने कहा कि अब 2500 ट्यूबवेल बनाने का प्लान बनाया है. यह ट्यूबवेल कहां-कहां लगाए जाएंगे उसकी भी लोकेशन ढूंढ ली है. हम ढाई हजार ट्यूबवेल बनाकर यमुना पार से 200 एमजीडी पानी अधिक लेकर आएंगे. वहां ट्यूबवेल लगाएंगे, उससे पानी निकालेंगे, उस पानी का डी-अमोनाइजेशन करेंगे, फिर आरओ से उसकी हार्डनेस साफ करेंगे और उस पानी को आपके यूजीआर (अंडरग्राउंड रिजर्व) में ले जाकर आपके घर तक पहुंचाएंगे.

''मुझे याद है कि 2015 में जब हम लोग वोट मांगने जाते थे, तो पानी की बहुत बड़ी समस्या थी. गंदे पानी की दिक्कत थी. एक बहुत बड़े इलाके को टैंकर से पानी मिलता था. दिल्ली के अंदर 24 घंटे और साफ पानी आए, आप किसी भी समय अपने घर की टोटी खोलो तो आपको पानी मिले यह अरविंद केजरीवाल का सपना था और आज यह सपना पूरा हुआ है. मैं बहुत खुश नसीब हूं कि मेरी विधानसभा के अंदर इस पूरे प्रोजेक्ट को शुरू किया गया, जो कि बाकी विधानसभा में भी चल रहा है.''-AAP विधायक, दुर्गेश पाठक

बता दें कि दिल्ली सरकार ने पांडव नगर में डीडीए-फ्लैट्स के लिए जल आपूर्ति का बुनियादी ढांचा स्थापित किया है. यह पानी दिल्ली जल बोर्ड के चंद्रावल डब्ल्यूटीपी-2 जल उपचार संयंत्र से आता है, जो पटेल नगर ऑनलाइन बीपीएस से होकर पांडव नगर तक पहुंचता है. इस सुविधा में 2,25,000 लीटर की क्षमता वाला एक अंडरग्राउंड रिजर्वायर है और इसमें 18 केडब्ल्यू मोटर से चलने वाला एक मजबूत बूस्टर पंप सिस्टम है, जो 15 मीटर की ऊंचाई तक 125 घन मीटर पानी प्रति घंटे पंप कर सकता है. यह व्यवस्था 400 एफएचएससी यूनिट्स को पानी आपूर्ति करती है, जिससे क्षेत्र में लगातार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होती है. इससे लगभग 2,000 लोग लाभांवित होंगे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 24, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.