सस्ती कॉल, डेटा का दौर खत्म: वोडा-आइडिया, एयरटेल और जियो ने सेवाएं महंगी कीं - एयरटेल और जियो ने बढ़ायीं दरें
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के उपभोक्ताओं की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है. वोडा-आइडिया और एयरटेल ने अपने नए और महंगे हुए प्रीपेड टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है. ये 3 दिसंबर से लागू होंगे. वहीं, रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. टैरिफ बढ़ने ग्राहकों कंपनियों से नाराज हैं. उनका कहना है कि टैरिफ को अचनाक से इतना महंगा करना गलत है.