लॉकडाउन में ग्रामीणों के लिए आजीविका का स्रोत बनी इमली
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन की इस घड़ी में लोगों के सामने आजीविका चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है. ग्रामीण वनोपज के सहारे अपना गुजारा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के जामवाड़ा गांव में लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इन ग्रामीणों के लिए एक ही सहारा है और वो है बस्तर का वनोपज इमली. ग्रामीणों का कहना है कि वे थोक में इमली खरीद कर लाते हैं. उन्हें 10 किलो इमली के बीज निकालने का 50 रुपए मिलता है. इस 10 किलो इमली से बीज निकालने में उन्हें 2 दिन का समय लगता है और इमली की आवक के मुताबिक उन्हें महीने में 500 से 600 रुपए की आय होती है.