कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन ने किया बारहसिंघा का शिकार, देखें वीडियो - tigress neelam hunting Reindeer
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला (मध्य प्रदेश) के कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम को एक बारहसिंघा का शिकार करते हुए सैलानियों ने कैमरे में कैद किया है. विश्वविख्यात कान्हा नेशनल पार्क, जो कि बाघों के लिए प्रसिद्ध है, वहां कोरोना काल में भी पर्यटक बाघों का दीदार करने आ रहे हैं. ऐसे में जब बाघिन नीलम बारहसिंघा का शिकार करती दिखी, तो सैलानियों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.