पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग - पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग का लाइव वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के राजगढ़ बोड़ा क्षेत्र के कडिया गांव में पुलिस और ग्रामीणों में जमकर फायरिग हुई. जिसमें बोड़ा थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. फायरिंग में कुल पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायल होने वालों में बोड़ा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुल्जादे समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. साथ ही दो से ज्यादा ग्रामीणों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है, कि पुलिस गांव में तीन वारंटियों को पकड़ने गई थी. इस दौरान हुए विवाद के बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. पुलिस के अनुसार अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने विवाद शुरू कर दिया.