उज्ज्वला योजना पर बोले हरदीप सिंह पुरी, कहा- सरकार ने समय से पहले पूरा किया लक्ष्य - US Visa
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सांसद रेखा निर्मल वर्मा (BJP MP Rekha Nirmal Verma) के उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojana) काे लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए लोकसभा में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि एक समय था जब अमेरिकी वीजा (US Visa) लेना आसान था लेकिन गैस कनेक्शन (Gas Connection) लेना मुश्किल. उन्हाेंने कहा कि साल 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी. इसका लक्ष्य मार्च 2020 तक 8 करोड़ लाभार्थियों को कनेक्शन देना था. लेकिन, इससे 7 महीने पहले ही सरकार 8 करोड़ गैस कनेक्शन दे चुकी थी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लाभार्थियों को तीन अतिरिक्त गैस सिलेंडर दिये गये. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज देश में 29.11 करोड़ गैस कनेक्शन हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.