इस तोते की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान - Fateh Sagar Lake
🎬 Watch Now: Feature Video
लेक सिटी उदयपुर की फतेह सागर (Fateh Sagar Lake) की पाल के किनारे एक तोता (Parrot) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तोता सुंदर तो है, लेकिन आकर्षण का केंद्र वह अपनी कीमत से बना हुआ है. तोते की कीमत दो लाख रुपए है. उदयपुर शहर के रहने वाले अमन ने तोता मुंबई से मंगवाया है. खास बात ये है कि इस तोते का लाइसेंस है. जिसमें रिंग आईडी लगी हुई है. वहीं इसमें GPS लगा हुआ है, तोते की पूरी जानकारी मोबाइल से ट्रैक की जा सकती है.