पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ आई बाघिन - पीलीभीत टाइगर रिजर्वट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11137461-thumbnail-3x2-tigers.jpg)
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. इसको साथ ही टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को अक्सर वन्यजीवों के दीदार हो जाते हैं. पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र से खटीमा जाने वाली रोड पर इन दिनों बाघिन की चहलकदमी देखी जा रही है. बाघिन का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बाघिन अपने दो शावकों के साथ सड़क पार करती हुई दिखाई दे रही है. बाघिन को सड़क पर देख कुछ राहगीरों के पसीने छूट गए तो कई राहगीर वाहनों से उतर कर बाघिन के कुनबे का वीडियो बनाने लगे. बहुत देर तक बाघिन की चहलकदमी से यातायात प्रभावित रहा. लेकिन कुछ देर बाद सड़क से गुजरकर बाघिन शावकों के साथ जंगल की ओर चली गई.