चार शावकों के साथ घूमती नजर आई बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित, देखिए वीडियो - घूमती नजर आई बाघिन
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन से बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघिन डोटी (Dotty) अपने चार शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गई. बाघिन और उसके चार शावकों को देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो उठे. बाघिन काफी देर तक अपने चारों शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के आगे चहलकदमी करती रही. बता दें कि बाघिन डोटी (Dotty) के माथे के दाहिने तरफ 'डी' निशान है, जिसके कारण इसका नाम डोटी (dotty) पड़ा है.