आज की प्रेरणा - हनुमान भजन
🎬 Watch Now: Feature Video
मनुष्य को तत्वदर्शी ज्ञानी गुरु के पास जाकर, उनको साष्टांग दण्डवत प्रणाम, उनकी सेवा और सरलतापूर्वक प्रश्न करने से वे तत्वदर्शी ज्ञानी महापुरुष तत्त्व ज्ञान का उपदेश देंगे. द्रव्यों से सम्पन्न होने वाले यज्ञ की अपेक्षा ज्ञान यज्ञ श्रेष्ठ है. अन्ततोगत्वा सारे कर्मयज्ञों का अवसान दिव्य ज्ञान में होता है, अर्थात ज्ञान उनकी पराकाष्ठा है. तत्वदर्शी गुरु से वास्तविक ज्ञान प्राप्त होने के बाद तुम पुनः कभी ऐसे मोह को प्राप्त नहीं होंगे क्योंकि इस ज्ञान के द्वारा तुम देख सकोगे कि सभी जीव परमात्मा के अंश स्वरूप हैं. यदि मनुष्य सब पापियों से भी अधिक पाप करने वाला हो, तो भी दिव्य ज्ञानरूपी नाव में स्थित होकर दुख-सागर को पार करने में समर्थ होगा. जैसे प्रज्वलित अग्नि ईंधन को भस्म कर देती है, उसी तरह ज्ञान रूपी अग्नि भौतिक कर्मों के समस्त फलों को जला डालती है. श्रद्धावान, तत्पर और जितेन्द्रिय पुरुष ज्ञान प्राप्त करता है. ज्ञान को प्राप्त करके शीघ्र ही वह परम शांति को प्राप्त होता है.