पहाड़ी से आई 'मौत', बाइक सवार की ऐसे बची जान - नैनीताल
🎬 Watch Now: Feature Video
नैनीताल जनपद के गरमपानी क्षेत्र में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आने से बाइक (bike) सवार बच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार अल्मोड़ा की तरफ से भवाली की तरफ जा रहा था. तभी पहाड़ी से एक बोल्डर गिरा, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार बच गया. अगर बाइक सवार इस बोल्डर की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आपकाे बता दें कि नैनीताल-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (Nainital-Almora National Highway) पर बरसात के दौरान बोल्डर और मलबा गिरने की कई घटनाएं होती हैं, जिसमें अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.