ठेले पर पिता का शव लादकर श्मशान गया बेटा, किसी ने नहीं दिया कंधा - अंतिम संस्कार में कोई भी शामिल नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संकट में इंसानी स्वभाव से जुड़े हर तरह के पहलू सामने आ रहे हैं. इस महामारी से जंग में जरूरतमंदों की मदद के लिए हजारों हाथ आगे आ रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जो इसके उलट हैं. कनार्टक के बेलगाम में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ, लेकिन बेटे और पत्नी ने हिम्मत नहीं हारी और ठेले की मदद से शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.