हिमाचल में लगातार दो दिनो से हो रही भारी भर्फबारी - बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5000013-thumbnail-3x2-kinnaur.jpg)
जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी से किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है. किन्नौर के हांगो, भावा वैली, आसरनग, कुंनो चारनग, छितकुल, रकच्छम, कल्पा, नाको, शलखर, चुलिंग में छह इंच बर्फबारी हुई है. जिससे इन सभी क्षेत्रों में सेब की फसल को भी नुकसान हुआ है.