सैंड आर्ट के जरिये गांधीजी को श्रद्धांजलि, जयंती की दी शुभकामना - महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
गांधी जयंती के लिए आज ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर सैंड आर्ट तैयार की गई है. जाने माने सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने इस सैंड आर्ट के जरिये महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. इस सैंड आर्ट को तैयार करने में मानस को सात घंटे लगे. इस सैंड आर्ट की चौड़ाई 15 फीट है तथा इसमें 15 टन रेत का इस्तेमाल हुआ है. सैंड आर्ट पर 'हैप्पी गांधी जयंती' का संदेश दिया गया है.