बिजली विभाग ने उड़ाई दृष्टिहीन दंपती की नींद, थमाया 58 लाख का बिल - उपभोक्ता अदालत
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने भुवनेश्वर के दृष्टिहीन दंपती की नींद उड़ा दी है. बता दें कि प्रसन्ना नायक और उनकी पत्नी दोनों दृष्टिहीन हैं. वह दोनों भुवनेश्वर के पंचगांव में रहते हैं. उन्हें पिछले साल सितंबर महीने में 18,845 रुपये का बिजली बिल मिला था. संबंधित अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद, उन्हें 9,700 रुपये की छूट मिली थी. पिछले साल दिसंबर में उनके घर पर एक नया बिजली मीटर लगाया गया था. हालांकि, तब से जुलाई तक बिल नहीं आया था. प्रसन्ना को 7 महीने बाद 58 लाख रुपये का बिजली बिल मिला. प्रसन्ना के भाई अजय नायक का कहना है कि हम उपयोगिता अधिकारियों को शिकायत करेंगे. अगर हमारी शिकायतों का निवारण नहीं किया जाता है, तो हम उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.