Republic Day 2022: भारत ने 'हवा' में दिखाया दमखम, देखें वीडियो - 73rd republic day
🎬 Watch Now: Feature Video
73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के मौके पर भारतीय वायु सेना ने आज राजपथ पर अपना दमखम दिखाया. राजपथ के ऊपर से जैसे ही वायु सेना के जवानों ने उड़ान भरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वहां मौजूद सभी कि आंखें आसमान में ही टिक गईं. इस दौरान वायु सेना के कैप्टन और विंग कमांडरों ने हवा में करतब दिखाते हुए सबको चकित कर दिया. सेना ने समूचे आकाश को अपने एयरक्राफ्ट की गर्जना से गुंजायमान कर दिया. एकलव्य फॉरमेशन, टंगेल फॉरमेशन, त्राण फॉरमेशन, नेत्र फॉरमेशन, वरूण फॉरमेशन, बाज फॉरमेशन, त्रिशूल फॉरमेशन, तिरंगा फॉरमेशन सहित इस बार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत फॉरमेशन भी दिखाई गया. इसके साथ ही इसबार कैमरों कि मदद से दृश्यों को ऐसे एंगल से दिखाया गया जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था.