अग्निपथ प्रदर्शन: हरियाणा में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के गले लगकर रोने लगा युवक

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 18, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

पानीपत: केंद्र सरकार द्वारा सेना की भर्तियों में लागू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath protest in haryana) का विरोध यूवाओ में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पानीपत में सैंकड़ों युवा सड़को पर उतरे और अग्निपथ योजना को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया. कुछ देर के लिए तो पानीपत आईबी कॉलेज के सामने जीटी रोड जाम कर दिया. युवाओं ने जीटी रोड पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचकर नारेबाजी की. युवा प्रदर्शन करते हुए पानीपत टोल प्लाजा तक जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पानीपत लघु सचिवालय (Panipat Mini Secretariat) के सामने ही रोक लिया. मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी उन्हें लघु सचिवालय में ले गये और समझाकर घर वापस भेज दिया. इस बीच आक्रोशित युवाओं ने कहा कि सेना की नौकरी ही बची थी अब सरकार ने उसे भी 4 साल कर दिया है. इस दौरान सबसे भावुक करने वाली तस्वीर उस समय देखने को मिली जब अपनी बात रखते हुए एक युवा ड्यूटी मजिस्ट्रेट कमल गिरधर के गले लगकर रोने लगा. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने भी युवा को गले लगाकर उसे सांत्वना दी और कहा अपनी बात लिखकर दे दें. कमल गिरधर ने कहा कि मैं तुम्हारे पिता जैसा हूं. कानून को हाथ में लेकर भविष्य खराब मत करो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.