यूपी विधान सभा चुनाव 2022: ट्रैक्टर पर सवार प्रियंका गांधी ने की किसान के बेटे से बातचीत, देखें वीडियो - उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद : यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पूरा जोर लगा दिया है. वह रोजगार के मुद्दे पर युवाओं से बातचीत कर उन्हें अपनी तरफ करने में जुटी हैं. प्रचार अभियान के दौरान प्रियंका गांधी ने ट्रैक्टर से गन्ना ले जा रहे एक युवक के साथ बैठकर बातचीत की. बातचीत के इस वीडियो को प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कल आपने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की झूठे आंकड़ों वाली प्रेस कांफ्रेंस देखी. अब देखिए जनता की प्रेस कांफ्रेंस. ये नौजवान किसान का बेटा है और आर्मी की भर्ती व अन्य भर्तियों को लेकर दुखी है. किसान और नौजवान की परेशानी बयां कर रहा है. यही है उत्तरप्रदेश की असली आवाज.