इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक लाइव पेज से कुरान की तिलावत का आयोजन - मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
🎬 Watch Now: Feature Video
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक लाइव के माध्यम से शनिवार को पहले रोजे में कुरान मजीद के दो पारे लाइव पढ़े गए. पहले पारे की तिलावत इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इंडिया के पुत्र अब्दुल रशीद ने की. इस फेस बुक पेज के माध्यम से बड़ी संख्या में मुसलमानों ने कुरान मजीद सुनकर सवाब हासिल किया और उसके बाद उन्होने अपने घरों पर 20 रकआत तरावीह की नमाज अदा की. कुरान मजीद की यह तिलावत पन्द्रह रमजान तक प्रतिदिन शाम को आठ बजे से नौ बजे तक लाइव की जायेगी.