नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सूरज के तेवर दिनों-दिन तेज होते जा रहे हैं, जिससे लोगों को गर्मी आने पहले ही पसीने छूट रहे हैं. मंगलवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं रात के समय कुछ इलाकों में स्मॉग देखा जा सकता है.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, पीतमपुरा में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है. 17 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
हवा की स्थिति भी खराब: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 174, गुरुग्राम में 248, गाजियाबाद में 183, ग्रेटर नोएडा में 214 और नोएडा में एक्यूआई 168 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 358, अशोक विहार में 312, बवाना में 326, द्वारका सेक्टर 8 में 308, जहांगीरपुरी में 305, मुंडका में 360, पंजाबी बाग में 301, रोहिणी में 302, विवेक विहार में 325 और वजीरपुर में एक्यूआई 368 दर्ज किया गया.
इन इलाकों में भी वही हाल: इसके अलावा अलीपुर में 290, आया नगर में 221, बुराड़ी क्रॉसिंग में 243, मथुरा रोड में 296, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 255, डीटीयू में 281, आईजीआई एयरपोर्ट में 271, दिलशाद गार्डन में 216, आरटीओ में 294, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 231, लोधी रोड में 250, नजफगढ़ में 214, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 258, नरेला में 299, एनएसआईटी द्वारका में 286, पटपड़गंज में 270, पूसा में 275, आरके पुरम में 296, शादीपुर में 285, सोनिया विहार में 213 और अरविंदो मार्ग में एक्यूआई 218 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
NHRC ने दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में 56 दिन में 474 बेघर व्यक्तियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया