उत्तराखंड में भरभराकर सड़क पर गिरा पहाड़ का हिस्सा, कैमरे में कैद खौफनाक मंजर - Part of the mountain collapsed due to landslide in Tawaghat of Pithoragarh
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तवाघाट से भूस्खलन की घटना सामने आई है. यहां एक पहाड़ी का हिस्सा टूटकर नदी और सड़क पर जा गिरा. लैंडस्लाइड के चलते 11 केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिसके चलते 1 दर्जन से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है. बताया जा रहा है कि तवाघाट के शोबला सड़क पर कोकल खेत के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. जहां पहाड़ी का एक हिस्सा गिर कर सड़क और नदी में जा समाया. जिससे शोबला ग्रामीण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. लैंडस्लाइड से 11 केवी का विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिसके चलते एक दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है. लैंडस्लाइड की इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लैंडस्लाइड का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST