शिकारी खुद हो गया शिकार, बचने-मारने के चक्कर में पैंथर और मोर की मौत - मोर की भी मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8288908-thumbnail-3x2-still.jpg)
राजस्थान के लाखोला गांव में मंगलवार की सुबह अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला, जहां पर एक शिकारी खुद ही शिकार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा गांव में खेतों में विचरण कर रहे मोर का शिकार करने के लिए पैंथर ने मोर का पीछा कर रहा था. जिसके बाद मोर उड़कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर बैठ गया. इसी दौरान पैंथर ने भी ट्रांस्फार्मर के ऊपर छलांग लगादी जिससे पैंथर करंट लगने से झुलस गया और ट्रांस्फार्मर से ही चिपक गया. करंट लगने की वजह से मोर की भी मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए. बाद में वन विभाग के रेंजर भगवत सिंह चूंडावत पूरी टीम को लेकर मोके पर पहुंचे और दोनों के शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया. वन विभाग के अधिकारियों ने भी करंट से मौत होने की पुष्टि की है.