यूपी के सोनभद्र में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल वीडियो के बाद पुलिसिया कार्रवाई - ओबरा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा में बारावफात के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा व हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है. इस वायरल वीडियो को लेकर विभिन्न हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि भीड़ में किसी युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बारावफात के अवसर पर ओबरा नगर में एक जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो के वायरल होने के बाद, विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. वहीं भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा ओबरा थानाध्यक्ष और सीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस भी वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई में जुट गई. दरअसल, बीते 19 अक्टूबर को बारावफात का त्यौहार मनाया गया था. बता दें कि इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश दिए गए थे कि त्यौहार के दौरान कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. लेकिन इसके बावजूद ओबरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने न सिर्फ जुलूस निकाला, बल्कि इसके साथ-साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. लेकिन एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह कहना है- जुलूस में सिर्फ एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था लेकिन अन्य युवकों ने उसका साथ नहीं दिया. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है.
TAGGED:
sonbhadra latest news