केरल में दो साल बाद जोश-उल्लास के साथ मनाया गया ओणम, देखें त्योहार के रंग - केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में करीब दो साल बाद लोगों ने ओणम का त्योहार पूरे जोश व उल्लास के साथ मनाया. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगी तमाम पाबंदियों के कारण पिछले दो साल में त्योहार के रंग फीके पड़ गए थे. इससे पहले 2018 और 2019 में भी राज्य के कुछ हिस्सों में आई विनाशकारी बाढ़ से ओणम उतने उत्साह से नहीं मनाया गया था. इस साल हालांकि राज्यभर में लोगों में ओणम को लेकर उत्साह दिखा. लोगों ने इस साल घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ त्योहार का जश्न मनाया. इस दक्षिणी राज्य में लोगों ने घरों को सजाया, रंगों तथा फूलों से रंगोली बनाई. परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को 'ओनाक्कोडी' (नए कपड़े) भेंट की और केले के 'चिप्स' सहित केरल के खास व्यंजन तैयार किए. गांवों में लोगों ने अपने घरों के आंगन में ऊंचे झूले भी लगाए. ओणम, केरल का प्रमुख वार्षिक त्योहार है. यह मलयालम कैलेंडर में 'चिंगम' मास की थिरुवोणम तिथि पर पड़ता है. यह पर्व केरल में फसल की कटाई से जुड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओणम के पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह पर्व समाज में सौहार्द की भावना बढ़ाए. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी शुभकामनाएं दीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST