धान के दानों से ओडिशा के युवक ने बनाई भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की मूर्तियां - 3 लाख धान के दानों से बनी जगन्नाथ की मूर्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
भुवनेश्वर: ओडिशा के नयागढ़ (Nayagarh) जिले में एक युवक ने धान से भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की मूर्तियां बनाई है. यह युवक एक कपड़े की दुकान चलाता है. लॉकडाउन के दौरान 4 महीने पहले जब वह नयागढ़ के त्रिनाथ चक के पास अपने घर पर बैठा था तो तब उसे भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की धान से मूर्तियां बनाने का विचार आया. उसके बाद उसने इसके लिए कच्चा माल और अन्य सामग्री जमा की. उसने लकड़ी के तख्ते पर मूर्तियों का फ्रेम तैयार करने के लिए सबसे पहले थर्मोकोल का इस्तेमाल किया. इसके बाद, इसमें उसने धान के दानों और मूंग के बीजों को फ्रेम पर चिपका दिया. युवक ने लगभग 3 लाख धान के दानों का उपयोग करके मूर्तियों और रत्न सिंहासन (स्वर्ण सिंहासन) का बनाया है, जबकि उसने मूर्ति के मुकुट के लिए लगभग 4000 मूंग के बीजों का उपयोग किया.