पर्यटकों के लिए खुला कोणार्क सूर्य मंदिर, प्रवेश से पहले होगी जांच
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के पुरी में कोणार्क सूर्य मंदिर आज एक बार फिर से खुल गया है. कोरोना महामारी के कारण पिछले लगभग पांच महीने से बंद पड़े विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक कोणार्क सूर्य मंदिर को आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही कोणार्क मंदिर को खोला गया है. प्रवेश से पहले कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा, जैसे प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. विरासत स्थल के आगंतुकों के लिए मास्क पहनना, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंनटेन किया जाएगा. वहीं आगंतुक मंदिर के बाहर स्थापित क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.