...जब ओडिशा के शिक्षा मंत्री और एक विधायक ने किया ट्रैफिक नियम का उल्लंघन
🎬 Watch Now: Feature Video
ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने के आरोप में ओडिशा के बालेश्वर की ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को शिक्षा मंत्री और एक विधायक के नाम पर चालान काट दिया. बालेश्वर की सड़कों पर स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास और विधायक स्वरूप दास को ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, बालेश्वर ट्रैफिक ने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते हुए मंत्री समीर दास और विधायक स्वरूप दास पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. बालेश्वर में हुई घटना का एक वीडियो हाथ लगा है, जिसमें मोटरसाइकिल विधायक चला रहे थे, जबकि शिक्षा मंत्री मोटरसाइकिल के पीछे बैठे थे. दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जबकि ओडिशा में ट्रैफिक नियम है कि केवल दुपहिया चालक ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. ट्रैफिक पुलिस ने एसएमएस के जरिए उन्हें ई-चालान भेज दिया, जिसके बाद विधायक स्वरूप दास ने ट्रैफिक पुलिस में पहुंचकर जुर्माने की राशि जमा कर दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST