Haryana Nuh Violence: हरियाणा में हिंसा के दौरान का CCTV फुटेज आया सामने, लाठी-डंडे के साथ दिख रही भीड़, देखें वीडियो - Gurugram Alwar National Highway
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा का एक कथित सीसीटीवी वीडियो (Nuh Violence CCTV Video) सामने आया है. ये वीडियो गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए का बताया जा रहा है. अलवर चौराहे स्थित निजी अस्पताल में लगे सीसीसीटी कैमरे में कुछ उपद्रवी कैद हो गये. वीडियो में बड़ी संख्या में युवक दिखाई दे रहे हैं. कई युवकों के हाथ में लाठी और डंडे हैं. इनमें से कई युवक पहले अस्पताल का शटर बंद करते हैं. और उसके बाद बाहर लगे सीसीटवी कैमरे को तोड़ देते हैं. इसी वीडियो में एक दूसरी तस्वीर भी है, जिसमे पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से कुछ घायलों को अस्पताल में लेकर आ रहे हैं. वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल से बाहर जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस वारदात के समय मौके पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में जुटी है. दरअसल सोमवार को नूंह में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों में भिड़ंत हो गई थी. ये भिड़ंत बाद में इतनी हिंसक हो गई कि कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. नूंह में हुई हिंसा के चलते 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई. इंटरनेट और स्कूल कॉलेज भी बंद हैं. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिंसा फैलाने के 70 आरोपी हिरासत में, अब तक 5 की मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार