लाल हुए 'मामा'! जब नितिन गड़करी ने कही ये बात...केंद्रीय मंत्री ने माफी भी मांगी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 नवंबर को पुलिस ग्राउंड, मंडला में आयोजित ₹1261 करोड़ लागत की 329 किमी की सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कुछ ऐसा कह दिया कि सीएम शिवराज गुस्से से लाल हो गए. दरअसल 'मामा' हमेशा से एमपी की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से करते आए हैं, वहीं नितिन गड़करी ने भरी सभा में एमपी की सड़कों की कलई खोल दी. गड़करी ने कहा कि, "मुझे मंडला जबलपुर मार्ग के लिए दुःख है और इसके लिए जनता से माफी भी मांगता हूं, अगर गलती है, तो उसके लिए माफी मांगना चाहिए. बरेला से मंडला 63 किमी की 2 लेन सड़क का काम 400 करोड़ रुपए से हो रहा है, लेकिन उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं. बहुत दिक्कत आई है, मैंने यहां आने से पहले भी अधिकारियों से बातचीत की है." इतना ही नहीं शिवराज के सामने ही गड़करी ने विभाग को आदेशित करते हुए कहा कि, "जितना काम हुआ है, उसे म्युचुअल कंसेंट से पूरा करो. पुराने काम को रिपेयर करो और नया टेंडर जल्द से जल्द निकालो और इस रोड को अच्छे से पूरा करके दो. उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, "अभी तक इसके लिए आपको जो तकलीफ हुई है, उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं." फिलहाल नितिन गड़करी के भाषण पर 'मामा' शिवराज का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST