जब वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस में 'दामाद' का मतलब कुछ और - दामाद टिप्पणी
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्य सभा में बजट 2021-22 पर चर्चा में भाग लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, अगस्त 2016 से जनवरी 2020 तक 3.6 लाख करोड़ से अधिक का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किया गया. उन्होंने कहा, यूपीआई का उपयोग किसके द्वारा किया जाता है? धनी लोगों के द्वारा ? नहीं, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों द्वारा. फिर ये लोग कौन हैं? क्या सरकार यूपीआई बना रही है, जिससे समृद्ध लेनदेन को लाभान्वित करने के लिए डिजिटल लेनदेन की सुविधा हो? कुछ दामाद? नहीं. निर्मला सीतारमण ने कहा, मुद्रा योजना के तहत 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया. मुद्रा योजना का फायदा कौन लेता है? दामाद ? उन्होंने कहा, बजट गरीबों के लिए था, न कि किसी दामाद के लिए. दामाद हर घर में होता है, इस पर कांग्रेस का कॉपीराइट नहीं है. लेकिन लगता है कि कांग्रेस ने इसे ऐसे ही पहचान दी है.