भारतीय नौसेना ने लॉन्च किया INS Imphal, गाइडेड मिसाइल को करेगा ध्वस्त - nevy wives welfare associtaion
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय नौसेना ने INS इंफाल युद्धपोत को पानी में उतारा. इसकी खासियत है कि यह गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने के साथ-साथ मल्टिपर्पज हेलिकॉप्टर ले जाने और उसका संचालन में सक्षम है. इसके लॉन्च के दौरान नौसेना स्टाफ एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा भी मौजूद रहीं.