तीन तितलियां राष्ट्रीय तितली बनने की दौड़ में - तितलियों की प्रजातियां
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9004382-thumbnail-3x2-stioll.jpg)
हमारे देश में लगभग 1400 प्रकार की तितलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. प्रकृति प्रेमियों ने राष्ट्रीय तितली के चयन के लिए अपने आंदोलन और विरोध को तेज कर दिया है. केंद्रीय पर्यावरण, वन मंत्रालय ने राष्ट्रीय तितली का चयन करने के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है. जिसमें प्रकृति प्रेमी अब राष्ट्रीय के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ तितली चुन सकते हैं. तितलियों के लिए सभी प्रकृति प्रेमियों ने इस उद्देश्य के लिए हाथ मिलाया है. उन्होंने एक राष्ट्रीय तितली अभियान संघ का गठन किया. 1400 तितलियों में से उन्होंने प्रतियोगिता के लिए सात तितलियों को चुना है. जिसमें से ऑनलाइन प्रतियोगिता में एक को राष्ट्रीय तितली के रूप में चुना जाएगा. इसके लिए मतदान आठ अक्टूबर को होंगे. http:///tiny.cc/nationalbutterflypoll इस लिंक पर जा कर आप भी वोट कर सकते हैं.