Chandrayaan 3: भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर ने चंद्रयान गान पर यूं किया भरतनाट्यम - चंद्रयान गान पर पूजा हिरवाडे का भरतनाट्यम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Aug 23, 2023, 10:14 AM IST
भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना पूजा हिरवाडे ने 'नमो नमो भारताम्बे' और चंद्रयान एनथम पर भरतनाट्यम प्रस्तुत किया. चंद्रयान-3 आज शाम लगभग 6.04 बजे पर सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतरने के लिए तैयार है. इस मौके पर पूजा हरवाडे ने कहा कि यह हर एक भारतीय के लिए गौरव का क्षण है. पूजा हिरवाड़े ने कहा कि भारत का चंद्रयान-3 आज चंद्रमा पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए, इस पल को यादगार बनाने के लिए, मैंने चंद्रयान एंथम पर भरतनाट्यम प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि यह पूरे भारत के लिए एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है. हम चाहेंगे कि उन सभी वैज्ञानिकों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिनकी कड़ी मेहनत से आज यह संभव हो पाया है.