कर्नाटक : आखिरी रेस से पहले ही बाहर हुए श्रीनिवास गौड़ा - mizaru srinivasa gowda
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10459813-thumbnail-3x2-kambala.jpg)
कर्नाटक के मंगलूरु में कम्बाला (Kambala) के हुसैन बोल्ट मिजारू श्रीनिवास गौड़ा (Mijaru Srinivasa Gowda), जिन्होंने पिछले साल 9.55 सेकंड में 100 मीटर दौड़कर रिकॉर्ड बनाया था, वे मंगलूरु के होक्कादीगोली (Hokkadigoli) में आयोजित इस सीजन के वीर विक्रम कम्बाला (Veera Vikrama Kambala) में अपनी भैंस के साथ दौड़ पूरी करने में नाकाम रहे हैं. अपनी मंजिल पार करने से पहले ही गौड़ा (Gowda) झील (रनिंग ट्रैक) में दौड़ते समय गिर गये. इस दौरान उनके शरीर पर कई मामूली चोटे भी आई, इसके बावजूद वह रूके नहीं और अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वह गिर गये. इस बीच टीम के साथी इलाज के लिये उन्हें तत्काल अस्पताल ले गये.