आयरन की बनी रेलिंग में फंसा चार साल की बच्ची का सिर, देखें वीडियो - head gets stuck in iron railing
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, चार साल की एक बच्ची मंदिर में माता-पिता के साथ आई थी, लेकिन बच्ची का सर दुर्भाग्यवश आयरन की बनी रेलिंग में फंस गया. इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई, वहां पर मौजूद सभी लोगों ने बच्ची का सर निकालने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन फिर भी बच्ची का सर रेलिंग से नहीं निकाल पाए. अपने प्रयासों को असफल पाता देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची का सिर रैलिंग से निकाला गया. हालांकि इसके लिए पुलिस को मंदिर की रेलिंग को काटना पड़ा, जिसके बाद बच्ची के माता एवं पिता की जान में जान आई.