मनाली-लेह मार्ग भारी बर्फबारी के चलते फिर बंद - Manali Leh highway blocked
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति के सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि बर्फबारी के देखते हुए बुधवार को घाटी में बस सेवाओं को बंद रखा गया है.