शौक के लिए लगाई जान की बाजी, खतरों से खेलता रहा युवक - गिरिडीह पुल
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: खतरों से खेलना सबके बस की बात नहीं होती. जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें लोग सलाम करते हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ मौज-मस्ती के लिए खतरों से दो-दो हाथ कर बैठते हैं. पुल के बीचों-बीच जो लटका हुआ शख्स है, उसे शौक है तोता पालने की और यही शौक उसे खतरों से खेलने पर मजबूर कर दिया.
पुल के बीचों-बीच एक मात्र रस्सी के सहारे वह लटका हुआ है और पुल में बने इन छेदों से तोता निकालने का प्रयास कर रहा है. एक घंटे से भी अधिक समय तक इस तकनीक से यह शख्स तोता निकालने की कोशिश करता रहा. इस दौरान उसे एक तोता हाथ लगा. हालांकि इस कार्य में युवक को उसके तीन अन्य साथियों का भी सहयोग मिल रहा था.
तरों से खेलकर तोता निकालने का यह नजारा बगोदर कोनार नहर प्रमंडल के हेठली बोदरा के आगे बने मुखर्जी पुल का है. यह पुल इलाके के लिए अपनी बनावट के लिए वैसे भी मशहूर है. खतरे से खेलते हुए तोता निकालने वाले शख्स और उनके अन्य साथियों से जब जानकारी ली गई कि वो तोता का क्या करेंगे तो बस इतना हीं बताया कि वह उसे पालेंगे. युवक और उसके साथी दस किमी की दूरी बिष्णुगढ़ के चानों से दो बाइक पर चलकर यहां पहुंचे थे. हालांकि जान की बाजी लगाकर इस तरह का शौक रखना कहीं से सही नहीं है.