पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने बस में किया सफर, नियमित यात्रियों से की बातचीत - एंथोनियार चर्च बस स्टॉप से थावलाकुप्पम जंक्शन तक
🎬 Watch Now: Feature Video
पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने आम जनता की शिकायतें मिलने के बाद साधारण बस में यात्रा की. मंगलवार को वे नियमित यात्रियों के साथ एंथोनियार चर्च बस स्टॉप से थावलाकुप्पम जंक्शन तक एक सार्वजनिक बस में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की.
Last Updated : Mar 9, 2021, 10:34 PM IST