तमिलनाडु : सैलून में किताबें पढ़ने वालों की कटिंग में मिलती है छूट - पोन मरियप्पन पेशे से तो नाई
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में पोन मरियप्पन पेशे से तो नाई हैं, लेकिन अपनी पहल से वह वाहवाही बटोर रहे हैं. दरअसल मरियप्पन ने अपने हेयर कटिंग सैलून में 200 से अधिक किताबें रखीं है. वह चाहते हैं कि उनके सैलून में आने वाले युवा किताबें पढ़ें. उन्होंने नव वर्ष से उन लोगों को छूट देने की घोषणा कर दी है, जो लोग कटिंग के इंतजार में किताबें पढ़ते हैं. लोगों को अध्ययन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मरियप्पन ने यह मुहिम शुरू की है. इस अभियान में अब गांव के लोग भी उनके साथ हैं. उनकी इस पहल की सराहना करने के लिए डीएमके सांसद कनिमोझी भी उनकी दुकान पर पहुंचीं और उन्हें कुछ किताबें भी भेंट कीं.